• जागो हुक्मरान न्यूज
फलौदी | भानु सेवा संस्थान द्वारा स्व. भवानी शंकर (भानु) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल द्वारा किया गया। यह शिविर 16 अक्टूबर 2024 को राउमावि, फलौदी में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. निरंजन कुमार मेहरा, मगनाराम केडली, एडवोकेट भैराराम मकवाना, रामनारायण लुहिया, कंवरलाल डोयल, ओमप्रकाश कडे़ला, जगदीश भाटिया, डालूराम, डॉ. मुनव्वर अली, भागीरथ हिंगड़ा, रुपचंद भील, रामलाल चौहान, कय्यूम खान, मांगीलाल जनागल, भुराराम लीलावत, वासुदेव गर्ग, सुभाष कुमार, रूपेश जयपाल, श्रवण कुमार, और भानु सेवा संस्थान के कमलेश कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार और अध्यापक दमाराम उपस्थित रहे। विशेष सहयोग के लिए पत्रकार अशोक कुमार मेघवाल, धर्मेंद्र सोनी और राजु व्यास का भी भानु सेवा संस्थान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी