• जागो हुक्मरान न्यूज
बाड़मेर | बाटाडू तहसील के हींगड़ों की ढाणी में मंगलवार को हुक्मीचन्द हींगड़ा के घर पर सामाजिक रस्म के साथ बाड़मेर जिले से इस वर्ष अनुसूचित जाति के नव चयनित सहायक उप निरीक्षक सवाई लाल सेजू भादरेश, गौतमदास कोडेचा अकली, जेठाराम हीगड़ा बाटाडू, धनाराम लीलसर का हींगड़ा परिवार द्वारा साफा, शॉल एंव माला पहनाकर सम्मान किया गया।
आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने बताया कि सेवा निवृत डाकघर अधीक्षक एवं शिव मेघवाल समाज छात्रावास के अध्यक्ष उदय सेजू, राजस्थान मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष तगाराम खती, सिगोड़िया के पूर्व सरपंच हनुमानराम बेनिवाल, किशनाराम सेजू निम्बला ने समाज में शिक्षा का प्रचार- प्रसार, कुरीति निवारण एवं मेघवाल समाज आरोग्य भवन जोधपुर मे सहयोग हेतु अपने विचार रखे।
इस मौके पर हुक्मी चन्द हींगड़ा की ओर से राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित अध्ययन गौद यौजना में एक छात्र को 20000/- आरोग्य भवन जोधपुर हेतु 11000/- एवं शिव के मेघवाल छात्रावास हेतु 1000/- कुल 32000/- रू की नकद राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर रेवाली सरंपच सालगाराम, पूर्व सरपंच नगाराम पंवार, आरएमपी के कोषाध्यक्ष अचलाराम पंवार, पूर्व सरपंच आसूराम बारूपाल, मोहनलाल पंवार, काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमाराम बारूपाल, मखणाराम कोडेचा, ताराचन्द पंवार शिव, सागाराराम परिहार भीमड़ा, नेनाराम कोडेचा, सहित बड़ी मात्रा मे आसपास के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी आगन्तुक मेहमानो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। जेठाराम हींगड़ा सहायक उप निरीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।