• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ब्लॉक शाखा रतनगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीम को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन यथावत रखने, उपप्रधानाचार्य की डीपीसी, वेतन विसंगति दूर करने व गैर शिक्षण कार्यो से मुक्त करने की मांग की।
रतनगढ़ ब्लॉक के पदाधिकारियों ने रेसला जिला उपाध्यक्ष रिखाराम तालणिया के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद महिया, मंत्री रमेश नवल, तरुण चोटिया, हिमांशु नाथोलिया, महेंद्र डूडी, गोपीचंद खीचड़, सुभाष नैन, नरेंद्र कुलहरि, प्रधानाचार्य दिनेश बरवड़, शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला अध्यक्ष शिवराम मेघवाल, शेखावत संघ के प्रदेश प्रतिनिधि शुभकरण नैण, महेंद्र डूडी, नरेंद्र गुरावा, शिवकुमार गाडगिल आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल