• जागो हुक्मरान न्यूज
चौमूं | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापराड़ी के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज छिछोलिया ने भौतिक संसाधन व शैक्षणिक गुणवता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा आमेर ब्लॉक स्तरीय आयोजित समारोह में उपनिदेशक तेज प्रकाश शर्मा, एसीबीईओ ब्रजभूषण चौहान, प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, सरपंच ज्योति मीणा, डॉ. सुमन अग्रवाल व आरपी गौरीशकर शर्मा ने सम्मानित किया।
सभी अतिथियों ने प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज को शॉल, साफा, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व 51 सौ रूपये का चैक भेंट कर सम्मानित किया
इस मौके पर वन्दना शर्मा, मूलचन्द मीणा, रामलखन सिंह जाट, दिनेश नासना, सुभाष मीणा, विजेन्द्र शर्मा, नानूराम जाट, रतनलाल देवत, राजकुमार चौधरी व जितेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया