● जागो हुक्मरान न्यूज
बारां | श्री बाबा रामदेव सेवा समिति एवं मंदिर निर्माण समिति मुसई गुजरान के तत्वाधान मे बाबा री दोज पर गुरुवार को बड़े धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे आस पास के गाँवो से सेकड़ो की संख्या मे श्रद्धालूओ, बाबा के भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
समिति के सदस्य अरविन्द मेघवाल, राजेंद्र मेघवाल ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो गांव के मुख्य मार्गो से निकली जहाँ जगह जगह सभी समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा जलपान से स्वागत किया गया। शोभायात्रा मे महिला व पुरुष बच्चे डी जे की धुन पर थिरकते नजर आये।
शोभायात्रा के दौरान उपजिला प्रमुख छितरलाल पालरिया, व जिला परिषद सदस्य कस्तूरचंद नागर, शंकर लाल थानेदार, प्रहलाद मेघवाल सरपंच, पटेल छितरलाल, मांगीलाल समेत कहीं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान बाबा रामदेव मंदिर निर्माण समिति के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा लगभग 101यूनिट रक्तदान हुआ ।
पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, सहित वरिष्ठ समाजसेवी लाल सिंह पवार, कस्तूरचंद नागर, देवा गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, हरिओम, रामलाल मेहता, रामनरेश मीणा सहित मेडिकल टीम नर्सिंग ऑफिसर संजय मेघवाल, मेघराज मेघवाल, रामबिलास मेघवाल, रामनिवास मेघवाल, डॉ मालव, इंद्रराज मेघवाल, शिवराज मेघवाल, नरेन्द्रमेघवाल, सुरेन्द्र मेघवाल आदि मौजूद रहे।