• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए सांचौर जिले के कारोला गांव के निवासी पारसमल धोरावत पुत्र मगनलाल धोरावत ने 11000 रूपये का आर्थिक सहयोग किया हैं।
धोरावत भू अभिलेख निरीक्षक पद पर आकोली, चितलवाना में कार्यरत हैं।
धोरावत ने कहा कि समाज के लिए सहयोग करना हमारा कर्तव्य है हमें इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर के आर्थिक सहयोग करना चाहिए।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी