• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाडमेर | जिला मुख्यालय पर बेंगलोर कर्नाटक में एमबीबीएस मे अध्ययनरत छात्र लोकेन्द्र कुमार सिंह निवासी हरसाणी की 10 जून को सदिग्ध परिस्थितियों मे अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज बेंगलोर में मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना के तीन माह बीत जाने के बाद भी कर्नाटक पुलिस, सरकार द्वारा घटना का खुलासा नहीं करने के विरोध में बुधवार को राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कर्नाटक सरकार राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौप कर उक्त घटना का खुलासा करने, दोषीयो को दण्डित करने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।इस मौके पर राजस्थान मेघवाल परिसद के जिला अध्यक्ष तगाराम खती, वरिष्ठ पदाधिकारी वेरसी राम वैंकट (सेवानिवृत अभियंता), अम्बेडकर वेल्फेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष तोगा राम मेघवाल, एडवोकेट तगराज नामा, एडवोकेट अमित धनदे सहित कई समाज के लोग उपस्थित रहे।