एससी एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह का किया पोस्टर विमोचन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के टांकरडा ग्राम में शनिवार को बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया ने दा बुद्धा सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था के तत्वावधान में 8 सितंबर को कागल्या हनुमान मंदिर, मोरीजा रोड चौमूं में आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचन किया।
पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौसला बढ़ता है एवं उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र कुमार बुनकर ने बताया कि वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं 12वीं में 75 प्रतिशत, स्नातक स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत, एमबीबीएस, आईआईटी में चयन, नवनियुक्त कर्मचारी, सीनियर अधिवक्ता जिनका रजिस्ट्रेशन 20 वर्ष का हो गया है, उत्कर्ष कलाकार, उत्कर्ष खिलाड़ी, महिला अधिवक्ता, समाज सेवा व बाबा साहब के मिशन में उत्कृष्ट योगदान, सरकारी सेवा में रहते समाज का भला करने वाले कर्मचारी, महिला सशक्तिकरण पर काम करने वाली महिलाएं, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति आदि प्रतिभाओं का संस्था द्वारा सम्मान किया जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर बुगालिया, बलाई विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घसिया, महेंद्र सिंह हरसोलिया, संगीता हरसोलिया, हिमांशु आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *