• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए सांचौर जिले के गोलासन गांव के निवासी वसाराम राणावत पुत्र प्रभुराम राणावत गोलासन ने 11000 रूपये का आर्थिक सहयोग किया हैं।
राणावत भू अभिलेख निरीक्षक पद पर सेड़वा,बाड़मेर में कार्यरत हैं।
राणावत ने कहा कि समाज के लिए सहयोग करना हमारा कर्तव्य है हमें इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर के आर्थिक सहयोग करना चाहिए।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी