• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतु सांचौर जिले के लुनियासर गांव के निवासी नेताराम सोलंकी पुत्र हंसाराम सोलंकी ने 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया है।
सोलंकी वर्तमान में लोकनायक हॉस्पिटल,दिल्ली नर्सिंग ऑफिसर पद पर सेवारत हैं।
सोलंकी ने कहा कि समाज सेवा में सहयोग करना अपना कर्तव्य हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी