• जागो हुक्मरान न्यूज़

सीकर | राजस्थान मेघवाल परिषद के तत्वाधान में मेघवाल समाज के प्रांतीय प्रांतीय महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कानाराम कांतिवाल की अध्यक्षता में धनलक्ष्मी विश्राम भवन सीकर में आयोजित हुआ। महासम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न सौंदर्य से लेकर संगठन के आंकड़े, प्रदेश के कार्यकर्ताओं के सदस्य, समाज के बुद्धिजीवी, श्रम पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ व अति विशिष्ट अतिथि पालीनी नेता पिताराम सिंह काला रहे। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रूपाराम धनदे, बेबी बबीता अभिकरण अपार्टमेंट प्लांट, भामाशाह कालूराम सोनेल, ओटाराम रोहन पूर्व जेल आईजी, पूर्व किरण किरण विमल, पूर्व नेता मित्रलाल बेरवाल, दलीप मेघवाल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पीआर, पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में पदाधिकारी अनिल गोठवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी, मनोहर लाल मोरदिया, पार्वती मेघवाल, युवा दिग्गज सुरैश बिरोल, तगाराम खाती मकाओ, धनप्रकाश यादव, तृतीय आदूराम मेघवाल, तृतीय अमर सिंह मेघवाल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महासम्मेलन में पधारे हुए व ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मनोहर लाल मोर के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान किया गया। महासम्मेलन में अध्यक्ष पिताराम काला व डाॅ. विश्वनाथ, रूपाराम धनदे, कानाराम कांतिवाल, बेबी बधिए आदि कलाकार ने सभा को संबोधित करते हुए मेघवंश समाज को जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक विकास और सामाजिक एकता पर जोर दिया। महासम्मेलन में प्रदेश उद्यमों के विस्तार का निर्णय लिया गया और अनुभवी व अन्य उपकरणों को संगठन से जोड़ने पर विचार किया गया। समाज एवं संगठन की प्रगति के लिए युवा एवं महिला संयोजन को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया। समाज में दस्तावेज़ कुरीतियों को ख़त्म करने और समाज पर बढ़ते अत्याचारों पर रोक लगाने की भी चर्चा की गई। ऑक्सफोर्ड-डूंगरपुर जनजातीय क्षेत्र में दर्जे की जातियों को फिर से सक्रिय करने के लिए महासम्मेलन में नेताओं और कलाकारों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभाग ने ट्राइबल क्षेत्र में जिले की जातियों के लिए आकर्षण का मुद्दा उठाया। इस संबंध में राजस्थान मेघवाल परिषद का एक कुलीन मुख्यमंत्री से मुलाकात। प्रदेश अध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने मेघवंश समाज को एकजुट करने के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान शुरू करने की बात कही।

इस संगठन के महासचिव दीकाराम मेघवाल, कालूराम सोनेल जोधपुर, प्रदेश सचिव अधिवक्ता तिलोक मेघवाल, संयुक्त सचिव गणेशाराम, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री नरेंद्र फिलिंगवा, प्रदेश सह प्रवक्ता राजीव कुमार, संगठन मंत्री कानाराम मलिंडा, दुर्गाराम फलोदी, कैलाश चौहान आमिर, लादूराम गौरव, तगाराम रामदेवी, सुरेशवाल मेघवाल नागौर, धनाराम मेघवाल नागौर, सुनील रावड़ी डीग, सुरेश रेवरेड़िया खैरथल, रतनलाल बड़गूजर क्षेत्र, त्रिपुरा चुरू, घेवर राम फलोदी, सोहनलाल गुणपाल पाली, राजकुमार बुनकर जयपुर, लक्ष्मण यादव डोंगरपुर, सुरेश रेवरेड़िया खैरथल, स्वामी परमार सिरोही, ईश्वर सिरोया, रूपलाल सलूंबर, रमेश बालोद आस्तिक, युवा मेघवाल हनुमानगढ़, पार्वती मेघवाल नीम का थाना, सुशीला मेघवाल, वामीराम डीडवाना, भरत मेंघवाल अस्सिरा, शक्तिकांत ब्यावर, गोपाल मेघवाल अनूपगढ़, सरोज मेघवाल झुंझुनू, दशरथ गुलशर सांचौर, धनारामवाल मेघ गंगानगर, अशोक प्रेमी पोर्टफोलियो, तेजसरूप जूनागढ़,एडवोकेट बिहारी लाल बालान, लोहियालाल नाथावतपुरा, बलबीर सिंह भूकर, नागामल बालन, राकेश चौहान, भागीरथ बडज़ात्या, रामचन्द्र खोरी, नाथूराम, बाबूलाल, मदन बिदोदी, अचलाराम अवेरक, गिरधारी लाल सरपंच अबसर, एडवोकेट बेरवाल मुकुंदगढ़, स्वामीलाल गुलेरिया, मूलाराम चौहान सरपंच पदमपुरा, भेराराम परिहार जोधपुर, बाबू पेंटर आदि अन्य लोग मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने सभी का गठबंधन बनाया। कार्यक्रम का संचालन वकील तिलोक मेघवाल व बालकृष्ण मत्रेयी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने महासम्मेलन के सफल आयोजन के लिए संयोजक मनोहर लाल मोरदिया एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *