तुंदवाल प्रधान महासचिव तथा मेहरड़ा कोषाध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां

भारत बंद में सहयोग करने वाली जातियों तथा व्यापार मण्डल का जताया आभार

भारत बंद में सहयोग करने वाली जातियों तथा व्यापार मण्डल का जताया आभार

• जागो हुक्मरान न्यूज़

श्रीगंगानगर | राजस्थान मेघवाल महासभा, श्रीगंगानगर की बैठक संयोजक टीकमचंद भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विचार-विमर्श के पश्चात् जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दुलीचंद तुंदवाल को प्रधान महासचिव तथा पृथ्वीराज मेहरड़ा (शुगर मिल) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव, कानूनी सलाहकार, मीडिया प्रभारी, संयोजक सहित 63 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित करने पर भी चर्चा की गई।

मेघवाल महासभा जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि विचार-विमर्श के पश्चात् सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दुलीचंद तुंदवाल को प्रधान महासचिव, पृथ्वीराज मेहरड़ा (शुगर मिल) को कोषाध्यक्ष, ओम गुणपाल (बीएसएनएल) को वरिष्ट्र उपाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष ताराचंद फौजी (आनंद विहार), रामकुमार मेघवाल (कुम्हार मौहल्ला), श्रवण मेघवाल, ताराचंद भाटिया (3 ई), शंकर मेघवाल (पूर्व सरपंच रोहिड़ावाली) व रामचंद निहालिया (सम्पत्त बस्ती), महासचिव जगदीश जयपाल व खेताराम बारूपाल, सचिव मदन भाटिया (रामलाल कॉलोनी), राजाराम मेघवाल (4 जैड), जयप्रकाश लूणीवाल, प्रेमकुमार धालीवाल व मानाराम कडेला (लालगढ़), संयुक्त सचिव सीताराम मेघवाल (लालगढ़), हनुमान मेहरड़ा (लालगढ़) व सुभाष खुडीवाल (सादुलशहर) तथा कानूनी सलाहकार एडवोकेट श्याम कलौरिया, एडवोकेट राजाराम मेघवाल (4 ई) व एडवोकेट पूनम मेघवाल (सम्पत्त बस्ती) को बनाया गया है। 63 सदस्यीय कार्यकारिणी में शेष पदों पर भी शीघ्र नियुक्तियां की जाएगी।

बैठक में प्रस्ताव पारित कर महिला विंग, छात्र विंग, युवा मोर्चा की कार्यकारिणी गठित करने तथा तहसील व ग्राम इकाइयों का गठन कर संगठन को जिलेभर में मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। शीघ्र ही संगठन एवं समाज हित में कार्य करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाएंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने आरक्षण बचाओ-संविधान बचाओ के तहत एससी/एसटी समाज के 21 अगस्त के भारत बंद को सफल बनाने के लिए मेघवाल समाज का सहयोग करने पर रेगर समाज, खटीक समाज, रामदासिया समाज, जाटव समाज, मुस्लिम समाज, नायक समाज, संयुक्त व्यापार मण्डल सहित शहर के समस्त व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल महासभा, जिला श्रीगंगानगर पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *