• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी के आरक्षण में उप वर्गीकरण के निर्णय के विरोध में बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर सरदारशहर पूर्णतः बंद सफल रहा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत मेडिकल के प्रतिष्ठान खुले रहे और सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे। वहीं रोड़वेज बसों के साथ-साथ स्कूल, काॅलेजो में छुट्टी रही। दोपहर 2:30 तक सभी यातायात के साधन बंद रहे।
सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। बंद के आह्वान को देखते हुए उपखंड प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए थे। रैली के दौरान जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, डीएसपी अनिल कुमार महेश्वरी, सीआई अरविंद भारद्वाज, तहसीलदार रतनलाल मीणा सहित प्रशासन और पुलिस जाब्ते द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखी गई। रैली पूर्णतया शांति पूर्ण रही।
इस दौरान रैली में बाबूलाल साजनसर, सुनील मीणा, धर्मपाल चन्देल, रामकुमार मेघवाल,भगवती प्रसाद सांडेला, ओमकार बायला, राकेश किलानिया, श्रवण चिराणिया, सतपाल मेघवाल, एल डी दानोदिया, हरी शीला, कुलदीप कड़ेला, सांवरमल सावर, सुरेन्द्र कुमार राजासर, अनिल चिरानिया, दुर्गाराम घड़सीसर, रामप्रसाद मेव, राजेन्द्र मेव बरडासर, रामलाल मेहरा, रामनिवास मीणा, बीरबल मेव, गजेंद्र मौर्य, राजकुमार रणसीसर, मांगीलाल मेहरा, धर्मेन्द्र बरोड़, जयप्रकाश बिरट, राकेश कुमार, गोपीचंद रामसीसर, राकेश कुमार सांडेला पुलासर, भेराराम मेहरा कंवलासर, मेघराज मालकसर, अशोक मेहरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रैली निकाल कर जाता है विरोध: भारत बंद के आह्वान को लेकर ताल मैदान से डीजे के साथ पैदल रैली निकली गई जो रेलवे स्टेशन, मूर्ति कुई, घंटाघर, गांधी चौक, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए पुलिस थाना पहुंची। पुलिस थाने के आगे सभी लोगों ने एक साथ मिलकर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा राष्ट्रपति के नाम को ज्ञापन दिया। रैली में शामिल लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण संबंधी आदेशों का विरोध किया।