• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | एससी एसटी आरक्षण के मामले को लेकर भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को चूरू के बाजार बंद रहे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। शहर के मुख्य बाजार में जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। शहर के व्यापार मंडल ने भारत बंद का सहयोग करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। दूसरी ओर एससी एसटी आरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा धर्मस्तूप इंद्रमणि पार्क से शहर के मुख्य बाजार नई सड़क होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। जहां अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास सभा का आयोजन किया गया।
भारत बंद के आह्वान को लेकर इंद्रमणि पार्क से राम मंदिर, गुदडी बाजार, गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, नई सड़क व स्टेशन रोड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्ट्रेट के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल के आगे सभा के रूप में बदल गई। सभा में सर्व समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण संबंधी आदेशों का विरोध किया।
सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए थे। इस मौके पर मोहनलाल आर्य, निरंजन चिरानिया, कृष्ण रोयल राणासर, अजीत मेघवाल, सीताराम खटीक, सांवरमल गहनोलिया, किशनलाल गहनोलिया, बजरंग बजाड़, रामरतन सिहाग, आसिफ खान, शमशेर भालूखा गांधी, राकेश पंवार, प्रीत चांवरिया, चंदनमल, प्यारेलाल दानोदिया सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।