• जागो हुक्मरान न्यूज़

सांचौर | सुप्रीम कोर्ट के फैसले में एससी एसटी में क्रीमीलेयर लागू करने के विरोध में सांचौर में अंबेडकर सेवा समिति सहित कई संगठनों ने ज्ञापन देकर विरोध जताया।
अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर के महासचिव कानाराम पारीक ने बताया हैं कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 1 अगस्त 2024 के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग में उपवर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने वाले फैसले पर पुनर्विचार हेतु मीडिया पर अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों संगठनों द्वारा प्रायोजित भारत बंद के तहत् एससी के विभिन्न संघठन डॉ अम्बेडकर अनु जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन जिला सांचौर, भीम आर्मी सांचौर,मेघवाल संघर्ष समिति 21 अगस्त को माननीय राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार के नाम सांचौर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में शामिल होने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित अंबेडकर पार्क (पंचायत समिति के पीछे) इक्कठे हुए। संवैधानिक दायरे में रहते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर नरेश पातलिया अध्यक्ष अंबेडकर सेवा समिति सांचौर, केशाराम मेहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज शिक्षक संघ प्रगतिशील, आसूराम गोयल अजाक जिलाध्यक्ष, नेमीचंद खोरवाल पूर्व अध्यक्ष, केवलाराम परमार पूर्व अध्यक्ष, जवाहराराम मेघवाल समाज अध्यक्ष, नरपतसिंह केरिया अध्यक्ष मेघवाल संघर्ष समिति, बंशीलाल खोरवाल पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधी नगर पालिका सांचौर, बाबूलाल चितारा जीनगर, पूर्व अध्यक्ष जीनगर समाज, भरत भाटिया भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सांचौर,
केशाराम मनुवेर सेवानिवृत ASI दिल्ली पुलिस, मेवा राम बाजक, अम्बालाल रानुआ, बेचराराम पातलिया, जयकृष्ण मेघवंशी युवा अध्य्क्ष (राजस्थान मेघवाल परिषद), रिडमलराम परमार सचिव RMP सरनाऊ, दशरथ गुलसर, चेतनप्रकाश सोलंकी बडसम मिडिया प्रभारी, अशोक कुमार पारेगी कोषाध्यक्ष अंबेडकर सेवा समिति, प्रकाश जीनगर, महेन्द्र जगत, खेमा राम बंशीवल, रमेश परमार पार्षद, चतुरमल जीनगर पार्षद, रमेश परमार डेलिगेट प्रतिनिधि, शांतिलाल नागवंशी, एडवोकेट राजेन्द्र हिंगड़ा, चतराराम धोरावत बावरला सहित सैकड़ों अंबेडकरवादी उपस्थित रहें

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *