• जागो हुक्मरान न्यूज़
भोपालगढ़ | उपखण्ड क्षेत्र के मंडली चारणानं ग्राम पंचायत के निवासी स्व बाबुलाल मेघवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से उनके मासूम बच्चों पर घर का सारा बोझ आ पड़ा । शिक्षक ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि स्व बाबुलाल सुपुत्र रूपाराम मेघवाल उम्र 42 वर्ष ,जिनकी 12 अगस्त को फलौदी क्षेत्र में ट्यूबवेल से घरेलू कार्य के लिए कहीं जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । बाबुलाल ही एकमात्र कमाऊ सदस्य था । कृषि कार्य ही इनकी आजीविका का स्थायी स्रोत था,जी अब हमेशा के लिए खत्म हो गया । इनके परिवार में पत्नी बाया देवी ,दो पुत्रियाँ और एक पुत्र है । सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं । लेकिन अब पिता की मृत्यु होने एवं घर की जिम्मेदारी आने पर पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है । बाबुलाल ने कर्ज़ लेकर पक्का मकान बनाना शुरू किया ,लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वो भी अधूरा ही पड़ा । यदि थोड़ी भी बारिश हुई तो वो मकान ओर मुसीबत पैदा कर सकता है । इनके नाम सिर्फ 5 बीघा जमीन हैं जहां की खेती भी बारिश पर निर्भर है ,जहां 4 या 5 वर्षों में मुश्किल से 1 या 2 क्विंटल अनाज होता है । यह परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं वहीं घर मे न शौचालय की व्यवस्था है और न पीने के पानी की । अबोध बच्चों एवं बेसहारा अबला नारी ने स्थानीय प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों ,भामाशाह एवं समाजसेवियों से यथाशक्ति सहयोग करने की अपील की ।