• जागो हुक्मरान न्यूज़
बिलाड़ा | उपखण्ड क्षेत्र की संभाड़िया ग्राम पंचायत के भगासनी निवासी स्व बगदाराम गुगलिया मेघवाल के सुपुत्र स्व सुमेर के आकस्मिक निधन होने पर बेसहारे परिवार के लिए उनके छोटे भाई की पढ़ाई एवं बहिन की शादी के लिए ग्रामीणों ने मुहिम द्वारा 3 लाख 40 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्र की । स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं एवं नाड़सर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गणपत मेघवाल ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर एवं व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक बेसहारे परिवार के लिए 3 लाख 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता एकत्र करवाई । ग्रामवासियों ने मुश्किल परिस्थिति में बेसहारे परिवार को सम्बल प्रदान कर पीड़ित परिवार को जीवनदान दिया । इस राशि को गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बच्ची के नाम खाता खुलवाकर 3 लाख रुपये की सहायता राशि जमा करवा दी जाएगी ताकि शादी की उम्र में फिर से मासूम को दुबारा किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े एवं शेष राशि 40 हजार रुपए घरेलू खर्च और छोटे भाई की पढ़ाई के लिए नकद राशि सुपुर्द कर दी गई । स्थानीय ग्राम पंचायत के शिक्षित एवं जागरूक युवाओं ने एक बेसहारे परिवार के लिए आर्थिक सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया और अपनी तरफ से इनसे सम्बंधित राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने का आश्वासन दिया । इस मुहिम में खेताराम सेवानिवृत्त अध्यापक, मोहन राम, सुन्दर लाल मिडल अध्यापक, विनोद उदलियावास, बलवंत चौधरी, हिम्मताराम , उगमाराम, संभाड़िया सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।