• जागो हुक्मरान न्यूज़
~ हिन्द प्रेम ~
है तमन्ना यही।
बस
यह जीवन मेरा
हिंद प्रेम में ।
हिंदी में गीत गाते गाते गुजरे।
है तमन्ना यही।
बस
यह जीवन मेरा
वंदे मातरम। वंदे मातरम।
जैसे देश हित में
नित नए-नए गीत बनाते-बनाते गुजरे।
है तमन्ना यही।
बस
यह जीवन मेरा
ओज भरी हुंकारो से
वीरों ,सैनिकों में साहस, जोश भरते भरते गुजरे।
है तमन्ना यही।
बस
यह जीवन मेरा
लेखनी से नित अंधकार मिटा कर
देशभक्ति के गीत लिखते लिखते गुजरे ।
है तमन्ना यही।
बस।
यह जीवन मेरा
रंग मस्ती का
लहू बनकर
रग रग में देशभक्ति का जुनून जगाते जगाते गुजरे।
है तमन्ना यही।
बस
यह जीवन मेरा
एक हाथ में तिरंगा
दूजे में मशाल
युवाओं में देश प्रेम की लौ ।
जलाते जलाते गुजरे_2
लेखक: डॉ. सुमन धर्मवीर विशाखापट्टनम