संस्था पदाधिकारियों ने किया पोस्टर का विमोचन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर/चौमूं | मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ‘‘राष्ट्र निर्माण में कौशल विकास का महत्व’’ विषयक विचार सेमिनार 15 अगस्त को संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन, लक्ष्मी विहार प्रथम, फालियावास मोड़ (टीबा, सिन्दौली), सांभरिया रोड़, जयपुर में प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों ने बैठक में किया।
समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि समारोह व सेमिनार में मुख्य अतिथि डॉ. टीकमचन्द बोहरा “अन्जाना“ IAS (संयुक्त सचिव, वित्त (व्यय-प्रथम) विभाग, जयपुर) होंगे तथा अध्यक्षता डॉ. बी.एल. जाटावत (सेवानिवृत्त आईएएस व प्रधान पथ प्रदर्शक, समर्पण संस्था) करेंगे।
सेमिनार में मुख्य वक्ता गौरव जोशी, IEDS
(संयुक्त निदेशक व कार्यालय प्रमुख, सुक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय, MSME विकास कार्यालय, जयपुर) रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद बैरवा (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी), प्रमोद कुमार चौरडिया जैन (संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान व प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था), पियुष नाग (सेवानिवृत्त महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा), डॉ. मनोज कुमार बामनिया (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, यूरोलॉजी, सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर), विमल कुमार बंसीवाल (सेवानिवृत अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग), मनोज माथुर (सेवानिवृत्त, अधिशाषी अभियंता, कृषि विभाग), डॉ. सी.पी. गुप्ता (अग्रवाल आई हॉस्पिटल, प्रताप नगर, जयपुर), केआर मीना (सेवानिवृत्त, वरिष्ठ प्रबन्धक, इण्डियन बैंक), उमेश सोनी (एस के जे एंटरप्राइजेज, जयपुर), कमलेश बैरवा (समाजसेवी व सिविल कॉन्ट्रैक्टर), रणजीत सिंह जाटव (अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास परिषद राजस्थान), रमेशचन्द गुर्जर (महालक्ष्मी टिम्बर्स एण्ड प्लाइवुड), श्रीकिशन जोनवाल ( के.के. कन्स्ट्रक्शन्स), ओम प्रकाश वर्मा (शुभलक्ष्मी मूर्ति आर्ट), भानू बैरवा (समाजसेवी व व्यवसायी, दिल्ली), अमर सिंह मान्यापुरा (निर्मल क्रियेशन), अमित शर्मा (व्यवसायी) होंगे।

मंच संचालन योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय (हॉलिस्टिक लाइफ कोच एवं काउंसलर) करेंगे।
कार्यक्रम में प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा अन्य अतिथियों, संस्था पदाधिकारी व सदस्यगणो के साथ ध्वजारोहण होगा। उपरान्त सेमिनार में अतिथि व वक्ता ‘‘राष्ट्र निर्माण में कौशल विकास का महत्व’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे तथा गायक कलाकार देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार के सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी भेंट किये जायेंगे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *