• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर पशुपालन विभाग, बीकानेर द्वारा पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष घारू, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, दुलचासर को पशुपालन विभाग में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिव प्रसाद जोशी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य उद्बोधन देते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित किया।
सम्मानित होने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही समस्त कार्मिकों को पशुपालन विभाग में बेहतरीन कार्य के लिए प्रेरित किया गया। जिससे अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. राजेश हर्ष, डॉ. राजेंद्र स्वामी इत्यादि भी उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक डॉ. जोशी ने बताया कि- ‘दुलचासर क्षेत्र में डॉ. घारू ने बेहतरीन तरीके से कार्य किया है तथा भामाशाहों के सहयोग से पशुचिकित्सालय को सुदृढ़ किया है। जिससे पशुपालकों को बेहतरीन सुविधाएँ मिल रही है । पूर्व में भी डॉ. घारू जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से विधानसभा सत्र द्वारा बीकानेर में पशुपालन विभाग की 104 रिलीफ सोसायटी बनवाने के लिए सम्मानित हो चुके है ।