• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | शहर के जाट धर्मशाला, पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थित एडवांस रेडियम आर्ट एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गणेश-शिव मठ सांचौर के महंत गणेशनाथ महाराज के शिष्य बलदेव नाथ महाराज के करकमलों द्वारा फीता काटकर नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
बलदेव नाथ महाराज ने कहा कि समाज की उन्नति बिजनेस से संभव हैं। समाज को शिक्षा के साथ-साथ व्यापार लाईन में भी आना चाहिए।
एडवांस ग्रुप के डायरेक्टर श्रवण राणावत ने बलदेव नाथ महाराज को समाज विकास के लिए 2100 रूपये आर्थिक सहयोग और बुद्ध भगवान की प्रतिमा भेंट की गई और अंत में सभी मेहमानों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
एडवांस ग्रुप की सांचौर शहर में 4 प्रतिष्ठान एडवांस लाइब्रेरी, एडवांस कंप्यूटर एंड ई-मित्र सेवा, एडवांस प्रिंटिंग डिजाइनिंग, सीएससी एंड ई-मित्र सेवा केंद्र संचालित हैं। वहीं, राणावत ने नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ की खुशी के उपलक्ष्य में जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतु 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी