• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | डॉ.अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोशिएशन (अजाक) राजस्थान जिला सांचौर के अध्यक्ष आसुराम गोयल लाछड़ी ने संगठन के विधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अजाक संगठन के लिए राजेंद्र हिंगड़ा को अधिवक्ता विधि सलाहकर मनोनीत किया गया हैं।
संगठन के महासचिव नेमीचंद खोरवाल ने बताया की राजेंद्र हिंगडा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय को डॉ.अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) राजस्थान जिला शाखा सांचौर के लिए आगामी आदेश तक अधिवक्ता मनोनीत किया गया। हिंगडा़ सामाजिक संगठनों में बहुत रुचि रखते हैं और सक्रिय युवा हैं। सामाजिक समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इनके मनोनयन से संस्था को सदस्यता अभियान में गति मिलेगी।
इस अवसर पर मेवाराम बाजक, जेताराम परमार, कांतिलाल कालमा, जेनाराम बान्दड़ा, महेंद्र गुलसर, जैसाराम धांधल,जी.आर.धान्धू, हिम्मताराम ऐपावत, सांवलाराम, मनोहर आदि ने हिंगड़ा को बधाई देकर प्रसन्नता जाहिर की हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी