• जागो हुक्मरान न्यूज़
मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर (राज.) के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में बतौर प्रदेश कार्यकारिणी मुख्य सदस्य के रूप में शामिल होने का सुअवसर मिला। संस्थान के मुख्य संरक्षक पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे सम्माननीय गुरूचरण राय साहब की अध्यक्षता में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूजा जी छाबड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत जी मेहरानियां, राजस्थान नर्सिंग होम एंड धमोड़ होस्पिटल के सह निदेशक डॉ.जयंत जी धमोड़, महासचिव एवं संपादक मनराज जी कांटीवाल एवं समाजसेविका श्रीमती कविता जी वर्मा रहे।
इस अवसर पर जागृति स्मारिका के चतुर्थ संस्करण का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया तथा संस्थान के सदस्यों द्वारा विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर मंच से विशेष सम्मान किया गया।
मुझे भी शिक्षा, संगठन एवं समाज सेवा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके लिए
समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमान् सौदागर जी कांदेला व समस्त मानव जन जागृति संस्थान टीम का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
समारोह में संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला एवं उनकी बिटिया भाव्या कांदेला का जन्मदिन भी मनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य डॉ.कैलाश जी मोरदिया साहब एवं राजस्थान के जाने-माने ऐंकर याकुब जी बावड़ी, डीडवाना ने संयुक्त रूप से किया।
समापनोपरांत सामूहिक भोज का लुप्त उठाया। कार्यक्रम बेहद यादगार पल बन गया।
सभी का पुनः पुनः हार्दिक आभार…
शुभेच्छु: हुक्मा राम बरवड़ (वरिष्ठ शिक्षक)
मुख्य सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी- मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर (राजस्थान)