हरियाली बढ़ाने में हर व्यक्ति अपना योगदान दें – अनिल कुमार जैन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | “पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाने में हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। पेड़ ही जीवनदायी ऑक्सीजन के मुख्य स्रोत है। धरती पर प्रत्येक जीव जन्तु का जीवन पेड़ों पर ही निर्भर है।” उक्त विचार आज सीकर रोड पर हरमाडा स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में समर्पण संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि “वृक्षारोपण को गंभीरता से लेकर नियमित पेड़ लगाने चाहिए। सामाजिक संस्थाओं को सरकार के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं में जनशक्ति के साथ योगदान देना चाहिए।”
इससे पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे आर्किटेक्ट अंजली माल्या व सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया।

संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था गतिविधियों की जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में संस्था सदस्यों द्वारा पार्क में छाया, फल व सौन्दर्य के कुल 27 बड़े पेड़ लगाये गये। डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति के स्थानीय सदस्यों ने पेड़ों की नियमित देखभाल की ज़िम्मेदारी ली।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि आपके सवाल चैनल के संचालक अनिल कुमार अग्रवाल व डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति के ज़िलाध्यक्ष महता राम काला, समाजसेवी रामेश्वर सेवार्थी, आर्किटेक्ट रामप्रसाद लोदिया, हीरालाल बैरवा, भगवान सिंह, गौरव राज जन्डेल, गिरधारीलाल उदय, रामस्वरूप महावर सहित आदि उपस्थित थे। मंच संचालन बीडी बैरवा ने किया।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *