• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के जयपुर रोड दरगाह के पास स्थित ली ग्रांड होटल के थर्ड फ्लोर सेमिनार हॉल में रविवार को मानव जन जागृति संस्थान राजस्थान का चतुर्थ स्थापना दिवस व जागृति स्मारिका समारोह शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं सेवानिवृत्त आईपीएस जीसी राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत सिंह मेहरानिया, राजस्थान नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. जयंत धमोड़, प्रधानाचार्य मनराज कांटीवाल, समाजसेविका कविता वर्मा विशिष्ट अतिथि थे।
समारोह की शुरूआत भगवान महात्मा बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि संस्थान से जुड़ने वाले नए सदस्यों, स्मारिका में सहयोग करने वाले सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों का विशेष सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा छाबड़ा ने कहा कि आज कल शराब का नशा ही नही है अपितु कई तरह के नशे हो गए है जिसे लेकर लोग बीमारी का शिकार बन रहे है। लडकों के साथ-साथ लडकियां भी नशा कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लोग नशा को छोड़कर उन पैसों को बच्चों की पढाई मे लगाए। लोग नशा छोड़कर नशा मुक्त राजस्थान बनाए।
अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत आईपीएस जीसी राय ने कहा कि यह संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। आधिकारिक संख्या में लोगों को इस संस्था से जुड़ना चाहिए। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला एवं पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था से जुड़ने वाले 20 जिलों के सदस्यों को सम्मानित किया। मंच संचालन याकुब बावड़ी ने किया।
इस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, उपाध्यक्ष गोपाल लाल कांदेला, ठेकेदार सूरजमल कांदेला, विवाह समिति रघुनाथ पाटोदिया, पूर्व अध्यक्ष गोपालचंद सोगण, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल सरावता, विवाह जोडा अध्यक्ष बाबूलाल कांदेला, कजोड़मल तडदिया, प्राचार्य कैलाशचंद मोरदिया, एईन अनिल काला, एलआईसी विकास अधिकारी नेमीचंद पंवार, एलआईसी विकास अधिकारी सुरेश कुमार महरिया, प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर, सरपंच पवन वर्मा, सरपंच राजकुमार खोवाल, समाजसेवी विक्रम कांदेला, हनुमान सहाय झाटीवाल, गजानंद परिहार, बद्रीनारायण कांदेला, रामगोपाल डोई, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, पवन वर्मा जैतपुरा, राजेश लाडना, नानगराम लुनीवाल, घनश्याम कांदेला, कैलाशचंद मारखी, हरिनारायण लाखीवाल, फूलचंद सिंगल, अंजली वर्मा, भाव्या कांदेला, अभिजित कांदेला, राजेश सोंगण, धर्मेंद्र भूखल, ब्रजेश बुनकर, गोपाल देवठिया, बनवारी लाल कालावत, महेश मोरदिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया