• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | बहुजन समाज के प्रसिद्ध लेखक डॉ. एम एल परिहार पाली के माता-पिता की परिनिर्वृत में 250 पेज के धम्मपद की पहली बार 84 हजार प्रतियों का उपहार स्वरूप प्रकाशन किया जा रहा हैं। लोक कल्याण के लिए भगवान बुद्ध की वाणी को साधारण जन तक पहुंचाने के लिए अनमोल धम्म रत्न उपहार को स्वीकार करने की अपील की गई हैं। और कहा हैं कि देश में किसी भी गाँव, शहर, बुद्ध विहार, संस्था, सामाजिक, धाम्मिक क्षेत्र में कार्य कर रहे भिक्षु भिक्षुणी, साधारण प्रबुद्धजन कृपया हमें सूचित करें। एक ही स्थान पर हम शुरू में सौ-दो सौ प्रतियां धम्म प्रचार प्रसार के लिए भेजेंगे। इसलिए आप इस धम्म सेवा के साझेदार बनकर अनुग्रहित करावें- डॉ. एम एल परिहार- पाली.जयपुर सम्पर्क सूत्र- 9079295058, 9414242059
वहीं, सांचौर जिले में धम्मपद बुक प्राप्त करने का स्थान सुंधा साइकिल सेंटर सांचौर बेचराराम पातलिया से धम्म उपहार प्राप्त कर सकते हैं इसमें लेखक, साहित्यकार, प्रबुद्धजन को प्राथमिकता होगी।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी