• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | जिले में समाज हित के कार्यों में अग्रणी दिवंगत दलाराम विरट निवासी चौहटन आगोर का 29 जून को देहान्त हो गया था। रविवार को उनके दामाद ऊकाराम तालणिया के निवास स्थान रामनगर में श्रद्वाजली सभा का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर तालणिया परिवार द्वारा गली में 51 पौधे लगाकर सभा मे पधारे सभी स्वजनों को एक-एक पौधा भेंट किया। इससे पूर्व भी दलाराम विरट की स्मृति में बारहवें पर आये मेहमानों को चौहटन आगोर में 500 पौधे निशुल्क भेंट किए गए थे।
आज श्रद्धाजली सभा में तगाराम खती, सीआई लाधाराम राठौड़, रमेशकुमार खती, फताराम पंवार, नवलाराम विर्ट, लक्ष्मण टाक, राणाराम विर्ट, मल्लाराम पंवार, वागाराम विर्ट, धर्मी विरट, डॉ. कमला विर्ट, गवरी विर्ट , किरण विर्ट, हरेन्द्र कौर पंवार , सुगनी विर्ट, सूआ मिड़ल, भीखी देवी टाक, श्रीमति लीला खती, हस्तु विर्ट, पुष्पा विर्ट, सूँकी पंवार, सोनी टाक, अणदु पवार, चम्पा दयाल, मोहनलाल इन्दलिया, दुर्गाराम विर्ट कोसरिया, तिलाराम खती, रामाराम चौहान, सुरेश विर्ट, चेनाराम मेहरा सड़ा, अचलाराम विर्ट सहित बड़ी संख्या में मित्र एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।