• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रविदास नगर स्थित रैगर धर्मशाला एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर प्रांगण में शनिवार को सैकड़ों छायादार एवं फलदार पेड़ पौधों लगाएं गये।
वक्ताओं ने बताया कि पिछले दिनों में हम सभी ने देखा कि गर्मी के दौरान पेड़-पौधे कम होने से हवा नहीं चलने से वातावरण में काफी प्रभाव पड़ा है। अतः हम सभी को एकजुट होकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं भरपुर हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़-पौधे लगाने लगाने चाहिए।
इस मौके पर रेगर विकास समिति अध्यक्ष छिंतरमल गाडगिल, व्याख्यता मुरलीधर गाडगिल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद गाडगिल, ओमप्रकाश गाडगिल, व्याख्यता हंसराज बाकोलिया, लीलाधर गाडगिल, मनोनीत पार्षद शिवकुमार गाडगिल, राजकुमार गाडगिल, सुंडाराम गाडगिल, शिव भगवान फुलवारिया, पार्षद सुरेन्द्र कुमार गाडगिल, फौजी ओमप्रकाश गाडगिल, गिरदावर सुरेन्द्र कुमार गाडगिल सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।