• जागो हुक्मरान न्यूज़
जालौर | राजस्थान मेघवाल समाज जिला जालौर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने चेलाराम सोलंकी को मेघवाल समाज के कर्मठ, जुझारू तथा लग्नशील समाजसेवी होने के कारण राजस्थान मेघवाल समाज जिला जालौर के जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया गया।
राजस्थान मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल व प्रदेशाध्यक्ष सांगीलाल मेघवाल के आदेशानुसार चेलाराम सोलंंकी को जालोर जिला संयोजक के पद पर मनोनीत कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है।
समय की मांग तथा नजाकत के अनुसार आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए वंचित समाज के कारवां को घर-घर तक पहुंचा कर इस संगठन को मूर्त रुप देने में मदद करने का प्रमुखता से करेंगे। चेलाराम सोलंंकी को जिला संयोजक मनोनीत करने पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है। उनके परिवार समाज तथा शुभेच्छु में भी खुशी लहर दौड़ गई है।