• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | 65 वीं राज्य स्तरीय अंडर 14 छात्र/छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता राउप्रावि प्रेमनगर इन्दिरा गांधी स्टेडियम चितौड़गढ़ में 7 से 12 दिसंबर तक आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में चूरु छात्रा वर्ग टीम तृतीय स्थान पर रही । टीम कोच अशोक आलड़िया ने बताया रिंकू ने गोला फैक में गोल्ड मेडल, 80 मीटर बाधा दौड़ में मोनिका बेनीवाल ने गोल्ड मेडल ,100 मीटर में मोनिका बेनीवाल ने सिल्वर मेडल व 80 मीटर बाधा दौड़ में सुमन ने ब्रोज़ मेडल प्राप्त कर चूरु जिले का नाम रोशन किया है।
टीम प्रभारी कल्पना, सांवरमल शर्मा टीम के साथ उपस्थित थे।
Reporter- M.R. Mandiwal