• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | समर्पण कोचिंग क्लासेज में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भानु प्रकाश दानोदिया ने की व मुख्य अतिथि जागो हुक्मरान के सम्पादक एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मपाल चंदेल थेे।
वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो को समर्पित होकर महापुरुषों के सपनो को साकार करने के लिए पहले शिक्षा पर जोर देना होगा। शिक्षा शेरनी का दुध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा।
कार्यक्रम में भानु प्रकाश दानोदिया ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
बाबूलाल साजनसर, सुभाष इणखिया,के आर सुढा, डॉ ख्यालीराम साडेला उड़सर, राकेश खेजडा, मुकेश हरियासर आदि ने विचार व्यक्त किए।