• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | भानीपुरा पुलिस ने थाने के सामने ट्रक में भरा हुआ 1 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
सरदारशहर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को भानीपुरा पुलिस थाने के आगे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से एक क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चित्तौड़गढ़ निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि भानीपुरा पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी के दौरान सरदार शहर की ओर से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 9 कट्टों में 1 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त मिला। डीएसपी ने बताया कि ट्रक में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। सीमेंट के कट्टो की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी।
वहीं पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चित्तौड़गढ़ निवासी गोपाल लाल (22) पुत्र रतन लाल व अर्जुन सिंह (28) पुत्र मनोहर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।