एमबीबीएस छात्र दिवंगत लोकेन्द्र कुमार सिंह मेघवाल का सेंकड़ों लोगों की उपस्थिति में पेतृक गाँव हरसाणी में किया अन्तिम संस्कार
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | हरसाणी गाँव निवासी हॉल महावीर नगर बाड़मेर एडवोकेट अमित कुमार धनदे के बड़े बेटे लोकेन्द्र कुमार सिंह जो की बेंगलुरू (कर्नाटका) के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में प्रथम् वर्ष का छात्र था। आरएमपी बाड़मेर जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने बताया कि 10 जून को संदिग्ध परिस्थितियों मे लोकेंद्र की मौत हो गई जिससे हर कोई स्तब्ध है।
खती ने बताया कि गुरुवार को दिवंगत लोकेन्द्र धनदे के पेतृक गाँव में भन्ते मान्यवर कश्यप आनन्द फुलेरा की उपस्थिति में बौद्ध परम्परा से अन्तिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि परिवार और समाज के लिए यह असहनिय घटना है। जिसकी रिपोर्ट बेगलुरु थाने में दर्ज है। इसकी सभी ने एक राय होकर भारत सरकार ओर कर्नाटक सरकार से माँग रखी की पूरे घटनाक्रम की त्वरित जाँच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो।
आगन्तुक लोंगों मे आरएमपी के संरक्षक मघाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष तगाराम खती, अचलाराम पंवार इंजि.दीपाराम मेघवाल, इंजि. जयराम मेघवाल, प्रधानाचार्य नख्तमल कोडेचा, वैरसी राम वैंकट, भेरूलाल नामा, वीरमाराम गढवीर बालेवा, एडवोकेट हेमन्त धनदे, वैणाराम, एडवाकेट सुरेश पूनड़, एडवोकेट छगन मंसूरिया, ठाकराराम धनदे गुहड़ा, तुलसाराम अहम्पा धोरीमना, पेन्टर किशन, गजाराम लहुआ, सहित बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा,जोधपुर सहित आसपास के गाँव, कस्बों से सैकड़ों की तादाद मे आये महानुभावों ने दिवंगत लोकेन्द्र की पार्थिव देह पर अश्रुपूरित नेत्रों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।