• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | चूरू जिला सहाकारी दुग्ध उत्पादक संघ के द्वारा गुरुवार शाम पांच बजे प्रबंधक संचालक विजयराम मीणा की अध्यक्षता में डेयरी चेयरमैन लालचंद मूड ने घी प्लांट में 15 किलो और 5 किलो पैंकिग समेत नकली घी की पहचान करने वाले क्यूआर कोड का शुभारंभ किया गया।
डेयरी चेयरमैन मूंड और प्रबधंक मीणा ने बताया कि सरस घी पर क्यूआर कोड लगाने से बाजार में बिक्री होने वाले नकली घी पर लगाम लगेगी। क्योंकि ग्राहक द्वारा घी खरीद के बाद इन पैंकिंग पर लगे क्यूआर कोड ग्राहक अपने मोबाइल पर स्कैन कर सकेगा। जिससे घी की राशि बैच नम्बर, पैकिंग तिथि और एक्सपायरी तिथि का विवरण दिखाई देगा।
चेयरमैन मूंड ने कहा कि सरस के नाम से आज पूरे राजस्थान में बड़ी पहचान है। यह अपनी क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता तक नहीं करता है। जिसके कारण आमजन का सरस डेयरी के प्रत्येक प्रोडेक्ट पर विश्वास होता है। इस दौरान जितेंद्र सिंह, करूणा गौड, गणपतराम, मनोज कुमार, श्यामसुदंर, जोतराम, सुमित, मनीष, सुरेंद्र, गुरूदयाल आदि मौजूद रहे।