• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र के गांव अमरसर में 8 जून को रात्रि में मेघवाल समाज के मोहल्ले में बनी ट्यूबवेल से करीब 200 मीटर केबल, दो पाइप, एक स्टाटर चोरी कर ले गए। जिसके बाद सरदारशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि चोरी किया गया ट्यूबवेल का स्टाटर करीब 1 किलोमीटर दूर जमीन में दबा मिला जबकि बाकी सामान नहीं मिला। इसके बाद चोरी करने वाले लोग मोहल्ले में आकर मोहल्ले वासियों को गंदी व जातिसूचक गलियां निकल कर परेशान कर रहे है।
मामले को लेकर गुरुवार को सरदारशहर डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी से अमरसर गांव के मेघवाल समाज के लोगों ने मुलाकात कार्यवाही करने की मांग की।
गांव के लूणाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले 5 दिनों से ट्यूबवेल बंद है जिस मोहल्ले वासियों का जीना दूभर हो गया है। 5 दिन 20 जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
डीएसपी से मुलाकात के दौरान रामलाल मेहरा, श्रवण कुमार चिरानिया, ओमकार बाली, धर्मपाल चन्देल, ओमप्रकाश बनड़ाऊ, जेठाराम सहित अमरसर गांव के चेतन राम मेघवाल, लक्ष्मण राम, भेराराम, पोकरमल मेघवाल, शेराराम, भंवरलाल मेघवाल, सहीराम, बेगाराम, राजूराम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।