• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | जयपुर से गंगानगर जाते समय सरदारशहर में गंगानगर-हनुमानगढ़ सांसद कुलदीप इंदौरा का अनुसूचित जाति समाज व संत कबीर शिक्षा समिति की टीम ने पुष्पवर्षा कर इंदौरा को साफा व माला पहनाकर शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद व्यक्तियों ने कुलदीप इंदौरा जिंदाबाद के नारे लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर समाज के लोगों ने सांसद कुलदीप इंदौरा को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा की जनता ने जो मेरे और पार्टी के प्रति जो विश्वास दिखाया है आगामी 5 सालों में किसान और दलित समाज को शैक्षिक और आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए काम करूंगा।
इस अवसर पर संत कबीर शिक्षा समिति के मुख्य सचिव गुरु धानका, जिला उपाध्यक्ष निरंजन धानका, तहसील अध्यक्ष सुमेरमल धानका, ओमप्रकाश मेघवाल, मांगीलाल नायक, गुरुवचन धानका, संदीप धानका, महावीर खुंडिया, नोरंग धानका, सत्यवचन धानका, सेवादास धानका, सुरेश धानका, धनपत धानका, विशाल चायल, ब्रह्मानंद बायला आदि लोग उपस्थित रहें।