• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | अखिल राजस्थान किसान मजदूर कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आदूराम न्यौल ने कहा कि जिले के 70 से अधिक गांव की चौपाल पर जन संवाद किया है। जहां पर बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही और कार्य प्रणाली से किसान, मजदूर, कर्मचारी और आमजन परेशान हैं।
जिले के अधीक्षण अभियंता को इस बारे में अनेकों बार अवगत करवाया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसान नेता न्यौल ने बताया कि कृषि कनेक्शन हो या घरेलू कनेक्शन ठेकेदार पोल रोपने व तार खिंचाई के लिए पैसे मांगते हैं। बूंद-बूंद सिंचाई ट्यूबवेल के कनेक्शन में अग्रिम राशि जमा देने के बाद भी किसानों को ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
न्यौल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेज कर जिले के किसानों को बिजली कनेक्शन, पीने का पानी, खाद – बीज समय पर मुहैया करवाने की मांग करते हुए कहा कि समय पर निराकरण नहीं होगा तो चूरू जिले का किसान, मजदूर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद जाटव, दाताराम भाम्भू, बसंत चौधरी, किशनाराम बाबल, रामेश्वर नायक, दीपक न्यौल, श्रवण बसेर, हरिराम पूनिया, लक्ष्मण मेघवाल, ओमप्रकाश जांगिड़, जितेंद्र न्यौल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।