• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | समाजसेवी भामाशाह वेदप्रकाश पंवार के पौत्र देवांशु पंवार ने कक्षा बारहवीं साइंस में 91.60 प्रतिशत अंक लाकर अपने समाज व माता-पिता एवं दादा-दादी का नाम रोशन किया है।
देवाशु पंवार पुत्र रविशंकर पंवार श्री रघुनाथ सी सै स्कूल का कक्षा 12 वीं का साईस का नियमित विधार्थी है।
देवाशु पंवार ने इस सफलता के लिए अपने दादाजी-दादीजी, माता-पिता सहित गुरुजनों को श्रेय दिया है
देवाशु ने बताया कि आगे चलकर वह नीट परीक्षा की तैयारी करेगा।
जागो हुक्मरान समाचार पत्र वेदप्रकाश पंवार एवं उनके पौत्र देवाशु को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता है तथा देवाशु पंवार के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल