• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 12वीं बोर्ड कला, वाणिज्य, विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में तीनों संकाय में प्रदेश भर में बेटियों का दबदबा रहा हैं।
इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के सांचौर जिले के मेघवाल समाज की बेटियों ने भी बाजी मारी हैं।
जो कला व विज्ञान वर्ग में बेटों को पछाड़ कर जिले में अव्वल रही हैं।
यह प्रतिभाएं गांवों में विषम परिस्थितियां व अभावों में गांव ढाणी में पली-बढ़ी है। जहां भौतिक संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी अपनी मेहनत और जुनून, हौंसलों के दम पर आज सफलता प्राप्त की हैं। सभी प्रतिभाएं के पिता अधिकतर मजदूर व किसान हैं।
12वीं कला वर्ग में एवन पुत्री पाताराम मेघवाल लाछिवाड़ ने 95.60 प्रतिशत अंक व पुष्पा मेघवाल डावल ने 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिला सांचौर में एससी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सांचौर जिले में परचम लहराया हैं। इसी प्रकार कला वर्ग में रजनी गुलसर पुत्री विजाराम गुलसर रामपुरा ने 93 प्रतिशत अंक, पिंटा कुमारी पुत्री लसाराम लाछिवाड़ ने 92.60 प्रतिशत अंक, पूजा कुमारी पुत्री दिनेश कुमार पांचला ने 91.80 प्रतिशत अंक, खुश्बू कुमारी पुत्री जयकृष्ण मीरपुरा (सनराईज लाईब्रेरी सांचौर) ने 91.40 प्रतिशत अंक, शोभाग पुत्री छगनलाल धोरावत ने 91.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर गांव, जिला व समाज का नाम रोशन किया हैं। वहीं विज्ञान वर्ग में ललिता पुत्री वसाराम मेघवाल बड़सम ने 92.80 प्रतिशत अंक,लाडू कुमारी पुत्री अर्जुनराम कुड़ा ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कला व विज्ञान वर्ग में पिछड़ रहें हैं बेटे: 12वीं कला और विज्ञान वर्ग दोनों में मेघवाल समाज की बेटियों का दबदबा रहा। आज बेटियां जिला व राज्य में अपनी छाप छोड़ रही है इसमें कुल समाज की 9 बेटियां 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाई हैं। वहीं बेटों की बात करे तो 12वीं कला वर्ग में रणछोड़ाराम मेघवाल पुत्र ईसराराम लुनियासर 93.60 प्रतिशत अंक, भुपाराम पुत्र हंजारीराम मेघवाल गरडा़ली 92.60 प्रतिशत अंक, अमृत पुत्र सांवलाराम डबाल 92.60 प्रतिशत अंक तथा वहीं, विज्ञान वर्ग में हितेश पुत्र दलाराम विरोल 93.80 प्रतिशत अंक और रमण धोरावत पुत्र अशोक धोरावत ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस प्रकार कुल 5 विद्यार्थी हि 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर सकें हैं। प्रदेश भर में सांचौर जिले की इन बेटियों ने बालिका शिक्षा का एक उदाहरण पेश किया हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी