• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार, जयपुर में राज्य सरकार की उड़ान योजना के तहत छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
महाविद्यालय की महिला नीति अधिकारी प्रो.सुलोचना शर्मा ने छात्राओं से रूबरू होते हुए पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं, विचारों को छोड़कर हमें स्वच्छता व सेनेटरी नैपकिन उपयोग में लेने हेतु छात्राओं को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, इस दौरान छात्राओं को अपने स्वास्थ्य व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा सेनेटरी नैपकिन प्रयोग में लेना चाहिए ताकि कई बीमारियों व संक्रमण से बचा जा सके। कार्यक्रम में उड़ान प्रभारी डॉ. सरिता शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को पीरियड्स के दौरान रखे जानी वाली स्वच्छता तया देखभाल के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि सही मेंसुरेशन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए तथा हर 4-5 घंटे में पैड बदलना चाहिए । इसी उपक्रम में महाविद्यालय में उड़ान योजना के अंतर्गत छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन पैकेट्स का वितरण किया। इस दौरान महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया