• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | राजकीय उच्च माध्यमिक जोड़ी पट्टा सात्यु में आयोजित समारोह में शिक्षा सत्र 2022- 2023 में कक्षा- 9 नियमित अध्ययनरत 27 विद्यालय जोड़ी बालिकाओं एवं शिक्षा सत्र 2023-2024 में कक्षा-9 में नियमित अध्ययनरत 12 बालिकाओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि हरदत्त खाखल विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल सिंह राठौड़, रामचन्द्र धाणक, प्रकाश चन्द्र शर्मा, धनपत्त सोनी, रामेश्वर लाल पिलानिया, राजकुमार उपसरपंच, मोहर सिंह, जयकरण सिहाग, काशीराम धाणक एवं बुद्धाराम चोपड़ा तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्णाराम माहिच ने की। इस अवसर पर विनोद कुमार, विक्रम सिंह, भंवरलाल, मुकेश कुमार, प्रमोद कंवर, पिंकी कंवर, इन्द्रा, लिलुराम, देवीलाल, निर्मल खत्री, किरण एवं विजेन्द्र खत्री भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश उपप्राचार्य ने किया।