• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/पावटा | नगर पालिका क्षेत्र के केशव सागर धर्मशाला में राष्ट्रीय संस्कार सेवा के माध्यम से पंडित हजारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में माता-पिता पूजन दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी माता-पिता एवं बुजुर्गों का माल साफा एवं शॉल ओढाकर स्वागत सत्कार किया।
संस्कृति वैलेंटाइन डे के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए राष्ट्रीय संयोजक जगदीश मीणा ने कहा कि देश में श्रवण कुमार रूपी बच्चे अपने माता-पिता को भगवान मानकर मान सम्मान एवं सेवा करें। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों ने संकल्प लेकर कहा कि हम सभी बुजुर्गों एवं माता-पिता का सम्मान करते रहेंगे।
इस दौरान जगदीश सेन पत्रकार, मामराज जांगिड़, अशोक ग्रोवर, चिरंजी लाल सोनी, मुरारी योगी, मुरारी लाल सैनी, हीरालाल बंजारा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया