• जागो हुक्मरान न्यूज़

चूरू | स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोड़ी पट्टा सात्यूं की राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर इकाई द्वारा पर्यावरण सहित सांस्कृतिक। ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण, स्वास्थ्य सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता थीम पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय कार्य दिवस का आरंभ ईश वंदना, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रकटीकरण के साथ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश ने दिवस की कार्य योजना प्रस्तुत की। अल्पाहार के बाद सामूहिक सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य पूणाराम माहिच उपस्थित थे।

माहिच ने अपने उद्वबों धन में स्वयंसेवकों को उनके दायित्वों के बारें में जानकारी प्रदान की तथा एन. एस. एस. के ध्येय वाक्य ‘ NOT ME BUT YOU’ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सामूहिक सत्र के बाद सभी स्वयंसेवक श्रमदान कार्य करने के लिए कार्यालय ग्राम पंचायत, जोड़ी एवं राम मंदिर, जोड़ी पहुंचे। कार्यालय ग्राम पंचायत, एवं राम मंदिर के परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में स्वयंसेवकों सफाई करके कचरें को एकक्षित करके उसका निष्तारण भी किया। अपराहन में 01:00 से 02:00 बजे तक स्वयंसेवकों ने भोजन करके विश्श्राम किया। भोजनावकाश के बाद सभी स्वयंसेवक सामूहिक सत्र के लिए एकत्रित हुए। सामूहिक सत्र में ‘अल्प बचत एवं विद्यार्थी’ विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के अन्त में वार्ताकार ने स्वयंसेवर्कों द्वारा पूछे गए प्रश्नों (जिज्ञासा) का उदाहरण सहित जवाब देते हुए। उनकी शंकाओं का समाधान किया। सामूहिक सत्र के बाद स्वयंसेवकों शा.शि. लीलूराम के मार्गदर्शन में बैडमिंटन खेला। दिवस की समाप्ति पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश ने दिन भर में किए गए कार्यों के बारें में बताया। इस अवसर पर विनोद कुमार, भंवरलाल, मुकेश कुमार, श्रीमती पिंकी कंवर, श्रीमती इन्द्रा, निर्मल खत्री, एवं देवीलाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *