• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | कालाडेरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में जयपुर ठेकेदारान वर्कर्स यूनियन (सीटू) के 135 श्रमिक पिछले 20-22 वर्षों से काम कर रहे हैं। 1 फरवरी 2024 से कोका कोला कंपनी मालिकाना हक कांधारी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया है।

जयपुर ठेकेदारान वर्कर्स यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष सांवरमल जाट व महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांधारी कंपनी के लोगों ने हमें बताया कि कोका-कोला कंपनी ने 1 फरवरी 2024 से मालिकाना हक कांधारी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया है। कांधारी कंपनी के लोगों ने हमें रोजगार देना कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। कांधारी कंपनी ने जयपुर ठेकेदारान वर्कर्स यूनियन (सीटू) के श्रमिको को काम पर नहीं लगाने को लेकर ‌लगभग 135 श्रमिक विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठे हैं।

जयपुर ठेकेदारान वर्कर्स यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष सांवरमल जाट व महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोका कोला कंपनी में लगभग 135 श्रमिक पिछले 20-22 वर्षों से काम कर रहे है, लेकिन कोका कोला कंपनी ने कांधारी कंपनी को लीज पर देने से लगभग 135 श्रमिक बेरोजगार हो गए है। इन सभी श्रमिकों का आजीवन इन्हीं पर निर्भर है।

श्रमिक महेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि हम पिछले 20-22 वर्षों से हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे है, लेकिन कांधारी कंपनी को लीज पर देने से सभी श्रमिक बेरोजगार हो गए है। सभी श्रमिक 15 दिनों से शांतिपूर्वक धरने पर बैठे है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक श्रमिकों की मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक सभी श्रमिक शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहेंगे।

इससे पूर्व 31 जनवरी 2024 को जयपुर ठेकेदारान वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कालाडेरा कंपनी में प्रबंध अवैध कार्रवाई के विरुद्ध शांतिपूर्वक सत्याग्रह (धरना) देने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दे चुके है।

साथ ही विधायक डॉ. शिखा मिल बराला, छुट्टन यादव सहित उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके है।
सांवरमल जाट, राजेन्द्र सिंह, राधेश्याम मीणा, शिवराम जाट, बंशीधर, गणेश यादव, रामस्वरूप स्वामी, सत्येंद्र कुमार, कमलेश कुमार सैनी, जितेंद्र कुमार शर्मा, बाबूलाल नील, शक्ति सिंह शेखावत, अनिल टॉक, मनोज मीणा, महेश कुमार, फूलचंद वर्मा, ओमप्रकाश यादव, रवि कुमार, विलास, महेंद्रसिंह हरसोलिया, फूलचंद, पूरणमल सैनी, पिंटू नामा, मामराज, कन्हैया लाल, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार सहित सैकडों श्रमिक धरने पर बैठे है।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *