• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शहर के महात्मा गॉंधी राजकीय विद्यालय, बापू नगर के छात्र- छात्राओं व शिक्षकों के दल को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु बीकानेर के लिए संदर्भ व्यक्ति पवन कुमार जोशी व नंदलाल स्वामी, डॉ. सीताराम कांवलिया, समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार, वासुदेव चाकलान तथा भानुप्रकाश शर्मा आदि ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संदर्भ व्यक्ति नन्दलाल स्वामी ने बताया कि विद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रम की सहशैक्षिक गतिविधि के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण विधि द्वारा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष अनुभव द्वारा स्थायी ज्ञान प्रदान होता है।
दल प्रभारी शिक्षिका विनोद सोगण ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण दल जूनागढ़ दुर्ग, म्यूजियम, करणी माता मंदिर देशनोक, वैष्णो देवी धाम आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगा।
शैक्षिक भ्रमण दल में प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल, दिनेश महर्षि, रूपेश चौधरी, इमरान खान, सुरेश नाथोलिया, ताराचंद, अनिता पूनिया, मंजुला चाकलान, साबित्री शर्मा, आरती यादव, सुहानी पाल सहित साठ बच्चे शामिल हैं।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल