• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ी पट्टा सात्युं की राष्ट्रीय सेवा योजना+2 इकाई द्वारा पर्यावरण सहित सांस्कृतिक (ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण, स्वास्थ्य, सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता थीम पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ गोद ली गई बस्ती जोड़ी पट्टा लोहसणा में किया गया। उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण पूरी विशिष्ट अतिथि के रूप गोपाल सिंह राठौड़, एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र धाणक तथा अध्यक्षता उपप्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने की। संजय कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना +2 के उद्देश्यों एवं स्वयंसेवकों के दायित्वों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह राठौड़, ने अपने उद्बोधन में NSS की विद्यालयों में आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन सत्र के बाद दो घण्टे स्वयंसेवकों ने गोद ली गई बस्ती में स्थित श्री नेतजी महाराज के मन्दिर और वहां पर स्थित सक्षम पुस्तकालय के परिसर में बड़े अच्छे ढंग से श्रमदान किया। श्रमदान का कार्य स्वयंसेवकों ने दो दल के रूप में किया।
छात्र स्वयंसेवकों ने भगत सिंह दल एवं छात्रा स्वयंसेवकों ने रानी लक्ष्मी बाई ने क्रमशः लीलूराम शारीरिक शिक्षक एवं श्रीमती पिंकी कंवर के मार्गदर्शन में श्रमदान का कार्य किया। इसके बाद अपराहून 01:00 बजे से 02:00 बजे तक स्वयंसेवकों ने भोजन किया। भोजनावकाश के बाद स्वयंसेवकों ने सामूहिक सत्र में ‘व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व एवं आवश्यकता’ विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ताकार ने दिन-प्रतिदिन के उदाहरणों के माध्यम से स्वयंसेवकों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने शारीरिक शिक्षक लीलूराम के मार्गदर्शन में खो-खो खेल का आनन्द लिया। दिवस की समाप्ति पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में विद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विनोद कुमार, भंवरलाल, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश प्रजापत, श्रीमती इन्द्रा, निर्मल खत्री भी उपस्थित थे।
Report: Team JHN