• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रविदास नगर में सोमवार को रैगर बौध्दिक मंच की रैगर विकास समिति के अध्यक्ष छितरमल गाडगिल की अध्यक्षता में बैठक हुई। रैगर बौध्दिक मंच के अध्यक्ष व्याख्यता शिवकुमार गाडगिल ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह रखने का निर्णय लिया गया।
जिसमें समाज के नवनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खेलकूद में विशेष उपलब्धि रखनें वाले प्रतिभागियों का रैगर बौध्दिक मंच द्वारा सम्मान किया जायेगा।
आवेदन पत्र प्रभारी परमेश्वर लाल नवल को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी तक आवेदन जमा करवाने के लिए सभी को प्रेरित किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रैगर बौध्दिक मंच के
राज कुमार नवल, ओम प्रकाश फौजी, सुरेंद्र कुमार गिरदावर, डॉक्टर संजय गाडगिल, शुशील कुमार गाडगिल, राजेंद्र कुमार गाडगिल, बनवारी लाल गहनोलिया, लाल चंद गाडगिल, हंसराज फुलवारिया, परमेश्वर लाल नवल सहित सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल