• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | बुधवार की शाम को मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान छात्रावास रीको एरिया राम नगर बाड़मेर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर जी की पत्नी रमा बाई अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई है।
जयंती पर MS4 के व्यवस्थापक और शिक्षाविद् श्रीमान वेदाराम जी मेघवाल, सहवार्डन घेवर पारंगी, सुरक्षाकर्मी खेताराम बोस के साथ ही साथ में छात्रों ने भी रमा बाई अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। रमा बाई अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वेदाराम जी ने बताया कि रमा बाई ने अपने जीवन में त्याग बलिदान और समर्पण के कारण ही बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी अपने जीवन में आगे बढ़ पाए।