• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदार शहर | सरदारशहर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही एसडीएम हरि सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम भ्रष्टाचार से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसमें एसडीएम हरि सिंह और पंजीयन बाबू संदीप कुमार शर्मा का हाथ है। इसको उच्च स्तर की जांच करके इन दोनों को निलंबित किया जाए, वरना विकास मंच के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया कि सरदारशहर विकास मंच, और राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों के द्वारा गांधी चौक पर 5 दिनों तक आमरण अनशन धरना चला था। पंजीयन बाबू के खिलाफ किए गए आंदोलन के अभी तक जांच नहीं की गई है। इसी प्रकार काफी जमीनों में भी भ्रष्टाचार किया गया है। इसी की भी उच्च स्तर पर जांच किया जाए अन्यथा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विकास मंच के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।