• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के बिलोंची ग्राम में स्थित डाकघर शाखा में कार्यरत डाकपाल कैलाश चंद्र बुनकर को डाक जीवन बीमा में सराहनीय कार्य करने पर प्रथम स्थान प्राप्त करने से अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मंडल जयपुर के जीडी गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक अधीक्षक बाहय मनोज कुमार सैनी मौजूद थे। मोरीजा पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार खींची ने इस उपलब्धि के लिए डाकपाल बुनकर को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा की परिश्रम करते हुए निष्ठा के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर यह सम्मान मिला है।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया